IS के हमले में चार की मौत
आतंकवादियों के दो हमलों में सोमवार को तीन ग्रामीणों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई;

बगदाद। इराक के पूर्वी प्रांत दियाला में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के आतंकवादियों के दो हमलों में सोमवार को तीन ग्रामीणों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, इराक के अधिकांश हिस्सों में आई धूल भरी आंधी का फायदा उठाते हुए, आईएस के आतंकवादियों ने दियाला के उत्तरी हिस्से में उदहेम शहर के पास एक गांव के बाहर एक गेहूं के खेत पर हमला किया और खेत में काम कर रहे तीन ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि इराकी सुरक्षा बलों और ग्रामीणों को खेत में तीन किसानों के शव मिले।
वहीं एक अन्य घटना में बगदाद से लगभग 65 किमी उत्तर पूर्व में प्रांतीय राजधानी बाकुबा के उत्तर-पूर्व में अबू सैदा शहर के निकट बगीचों में एक वाहन के पास सड़क किनारे बम फटने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अधिकारी सहित तीन घायल हो गए।
वार्ता/शिन्हुआ