काबुल हवाईअड्डे पर उड़ानें बहाल होंगी- तालिबान
हवाई अड्डा संचालन से जुड़े अधिकतर तकनीकी क्षतिग्रस्त हो गये हैं , जिसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है
काबुल। तालिबान ने कहा है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद काबुल हवाईअड्डा से शीघ्र ही उड़ानें बहाल कर दी जायेगी।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा , " हमारी टीम नागरिक उड्डयन के लिए हवाई अड्डा संचालन की तैयारी कर रही है और शीघ्र ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बहाल कर दी जायेगी।"
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा संचालन से जुड़े अधिकतर तकनीकी क्षतिग्रस्त हो गये हैं , जिसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
इससे पहले तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा था कि काबुल हवाई अड्डे से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करना उनकी प्राथमिकता है तथा इसे जल्द से जल्द फिर से शुरू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
वार्ता