मस्जिद के बाहर विस्फोट, 12 लोगों की मौत, 32 घायल
एक मस्जिद के बाहर विस्फोट से 12 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गये।;
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक मस्जिद के बाहर विस्फोट से 12 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गये।
तालिबान के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने कहा कि घटना के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
वार्ता