सेना व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
अभियान के दौरान हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में खुफिया सूचना मिलने के बाद अभियान के दौरान सेना औंर आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रांत के झोब जिले के सांबाजा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर एक अभियान चलाया।
आईएसपीआर ने कहा कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दूसरा घायल हो गया। उसे पकड़ लिया गया।
आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया। इसमें कहा गया है कि क्षेत्र से अन्य आतंकवादियों की मौजूदगी को खत्म करने के लिए निकासी अभियान चलाया जा रहा है। सेना ने कहा कि सुरक्षा बल बलूचिस्तान की शांति, स्थिरता और प्रगति को बाधित करने के प्रयासों को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।