श्रद्धालुओं के लिए खुले तिरुमाला श्रीवारी मंदिर के कपाट
तिरुपति देवस्थानम मंदिर की शुद्धि और अन्य कैंकर्यमों के उपरांत तिरुमाला मंदिर में श्रीवारी सर्व दर्शन फिर से शुरू।
तिरुमाला। शाम 6:27 बजे समाप्त हुए सूर्य ग्रहण के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) मंदिर की शुद्धि और अन्य कैंकर्यमों के उपरांत तिरुमाला मंदिर में श्रीवारी सर्व दर्शन रात 8:30 बजे से फिर से शुरू हो गया।
इससे पहले, प्रतीक्षा कर रहे भक्तों के लिए सुबह 7:00 से 7:45 बजे के बीच सर्व दर्शन की अनुमति दी गयी थी और मंदिर को पहले निर्धारित समय के अनुसार 8:11 बजे बंद कर दिया गया था।
करीब 12 घंटे के बाद शाम साढ़े सात बजे मंदिर के कपाट खोले गए और मंदिर में सफाई की रस्म के बाद सर्व दर्शन श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गयी।
मातृश्री तारिगोंडा वेंगमम्बा अन्ना प्रसादम भवन मंगलवार को सुबह 8:11 बजे बंद कर दिया गया था और रात 7:30 बजे रसोई की शुद्धि और भक्तों के लिए अन्ना प्रसादम 8:30 बजे शुरू होने के बाद फिर से खोल दिया गया।
वार्ता