Donald Trump ने Amy Coney Barrett को Supreme court के नए जज के तौर पर किया नामित
हमारे देश की सबसे प्रतिभाशाली और बेहतरीन कानूनविद में से एक बैरेट को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर नामित करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सर्वोच्च न्यायालय की न्यायाधीश रुथ बादर गिंसबर्ग के निधन के बाद रिक्त हुए पद के लिए एमी कोनी बैरेट को नये न्यायाधीश के रूप में नामित किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस प्रांगण में कहा, ''हमारे देश की सबसे प्रतिभाशाली और बेहतरीन कानूनविद में से एक बैरेट को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर नामित करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। वह विलक्षण प्रतिभा की धनी हैं और संविधान के प्रति गहरी निष्ठा रखती हैं।''
LIVE: President @realDonaldTrump Announces Nominee to the Supreme Court https://t.co/y6BDV0FxLB
— The White House (@WhiteHouse) September 26, 2020
संबोधन के दौरान बैरेट अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बगल में खड़ी थीं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ''इस तरह का यह तीसरा नामंकान है। मेरे लिए बेहद खुशी के क्षण हैं। आप बेहतरीन हैं।''