पेयजल की कमी को लेकर प्रदर्शन

शाहरेकोर्ड में पेयजल की कमी को लेकर नागरिकों ने गवर्नर आवास के सामने प्रदर्शन किया

Update: 2021-11-22 03:48 GMT

तेहरान। ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर चहरमहल और बख्तियारी प्रांत के शाहरेकोर्ड में पेयजल की कमी को लेकर नागरिकों ने गवर्नर आवास के सामने प्रदर्शन किया। आईआरआईबी प्रसारक ने सूचना दी।

ईरान में पेयजल की किल्लत को लेकर नागरिक एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। पेयजल में कमी की यह स्थिति पिछले 50 सालों में सबसे अधिक बारिश का अभाव और सूखा पड़ने के कारण सामने आयी है।

दूसरी तरफ मध्य ईरान के इस्फहान शहर में सैकड़ों किसानों ने शहर की एकमात्र नदी ज़ायंदरुद के पुनरुद्धार की मांग को लेकर व्यापक प्रदर्शन किया। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने इस मामले में आवश्यक पहल के लिए ऊर्जा मंत्री को इस्फहान भेजा है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि वे इस समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत हैं।


वार्ता/स्पूतनिक

Tags:    

Similar News