कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी-मृत्यु दर में मामूली इजाफा

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में निरंतर आ रही कमी के बीच मृत्युदर में आंशिक वृद्धि हुई है।

Update: 2021-06-13 05:30 GMT

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में निरंतर आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 80,834 नये मामले सामने आये हालांकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ने मृत्युदर में आंशिक वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 1.26 प्रतिशत हो गयी है।

इस बीच शनिवार को 34 लाख 84 हजार 239 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 25 करोड़ 31 लाख 95 हजार 48 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 95.26 फीसदी हो गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.49 प्रतिशत रह गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 80,834 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 हो गया। इस दौरान एक लाख 32 हजार 62 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 54 हजार 531 कम होकर 10 लाख 26 हजार 159 रह गये हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 3303 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 70 हजार 384 हो गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 6179 घटकर 1,58,450 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 14910 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5631767 हो गयी है जबकि 1966 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 108333 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4511 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,29,911 रह गयी है तथा 18172 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2575769 हो गयी है जबकि 173 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10804 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 11973 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 191817 रह गयी है। वहीं 144 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 32788 हो गया है। राज्य में अब तक 2511105 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 312 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 3610 रह गयी है। यहां 28 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,800 हो गयी है। वहीं 1402474 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 626 घटकर 22133 रह गये हैं, जबकि अब तक 3469 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 576487 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 91417 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1699775 हो गयी है जबकि 11,882 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 12729 घटकर 162073 रह गयी है तथा 374 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 29,280 हो गयी है। वहीं 2148352 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1321 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 9806 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से 68 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 21,735 हो गयी है तथा 16,70,631 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 850 घटकर 15082 रह गये हैं। वहीं 958111 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13,311 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 672 घटकर 4775 रह गये हैं तथा अब तक 774600 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8534 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 1242 घटकर 14064 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 557380 हो गयी है जबकि 15,503 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 794 घटकर 10863 रह गये हैं तथा अब तक 9,991 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 799012 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा में सक्रिय मामले 563 घटकर 5186 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 8,949 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,51,387 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1056 बढ़कर 16248 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 16,812 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1424213 स्वस्थ हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले कम 105 बढ़कर 5701 हो गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों के दौरान 18 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 9484 पर पहुंच गया है। राज्य में 701543 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8815 , उत्तराखंड में 6928, झारखंड में 5082, जम्मू-कश्मीर में 4174, असम में 3915, हिमाचल प्रदेश में 3384, ओडिशा में 3257, गोवा में 2914, पुड्डुचेरी में 1677, मणिपुर में 959, चंडीगढ़ में 789, मेघालय में 727, त्रिपुरा में 613, नागालैंड में 448, सिक्किम में 281, लद्दाख में 197, अरुणाचल प्रदेश में 143, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 126, मिजोरम में 62, लक्षद्वीप में 43 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

वार्ता

Tags:    

Similar News