कोविड टीका अभियान ने 106 करोड़ का आंकड़ा किया पार

देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 68 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं इसके साथ ही कुल टीकाकरण 106 करोड के पार हो गया है;

Update: 2021-10-31 04:47 GMT

नयी दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 68 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 106 करोड के पार हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 68 लाख चार हजार 806 कोविड टीके लगाए गए हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल टीकाकरण 106 करोड़ 14 लाख 40 हजार 335 हो गया है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 12830 नए कोविड रोगी सामने आए हैं। देश में इस समय एक लाख 59 हजार 272 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.46 प्रतिशत है। इसी अवधि में 14607 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। अभी तक कुल तीन करोड 36 लाख 55 हजार 842 लोग कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.20 प्रतिशत हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 11 लाख 35 हजार 142 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में अभी तक 60 करोड़ 83 लाख 19 हजार 915 कोविड परीक्षण हो चुके हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News