राष्ट्रपति के काफिले से टकराई कार-सुरक्षाकर्मियो ने ड्राइवर पर तानी
राष्ट्रपति जो बाइडेन की गाड़ियों के काफिले से एक अन्य गाड़ी टकरा गई।
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक उस समय सामने आई जब पत्नी जिल बाइडेन के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे राष्ट्रपति जो बाइडेन की गाड़ियों के काफिले से एक अन्य गाड़ी टकरा गई।
भारत की संसद की तरह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में भी बड़ी चूक का मामला सामने आया है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में चुक का यह मामला उस समय हुआ जब जो बाइडेन अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस राष्ट्रपति भवन लौट रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले से एक गाड़ी टकरा गई। हालांकि इस हादसे में राष्ट्रपति और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को कोई चोट नहीं आई है। इस दौरान सीक्रेट सर्विस ने मौके से ही जो बाइडेन एवं उनकी पत्नी जिल बाइडेन को रेस्क्यू दूसरी कार में बैठाकर वहां से रवाना कर दिया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक जो कार राष्ट्रपति के काफिले से आकर टकराई है वह सिल्वर कलर की सेडान गाड़ी थी। गाड़ियों की टक्कर होने के बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा में चल रहे सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने तुरंत टक्कर मारने वाली कार को चारों तरफ से घेर लिया और ड्राइवर के सिर पर बंदूक के तान दी। सीक्रेट सर्विस ने कार चालक को हाथ ऊपर कराते हुए गाड़ी से बाहर निकाल लिया।