बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को खदेड़ा

सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के अलर्ट जवानों ने रात को पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसने से पहले ही खदेड़ दिया।

Update: 2022-09-15 03:59 GMT

गुरदासपुर। सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के अलर्ट जवानों ने रात को पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसने से पहले ही खदेड़ दिया।सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के अलर्ट जवानों ने रात को पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसने से पहले ही खदेड़ दिया।सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के अलर्ट जवानों ने रात को पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसने से पहले ही खदेड़ दिया।

बीएसएफ उपमहानिरीक्षक ( गुरदासपुर सेक्टर) प्रभाकर जोशी ने बताया कि रात करीब 23.15 बजे शाहपुर सीमा चौकी पर 73वीं बटालियन के जवानों ने ड्रोन को पाकिस्तान की ओर से आते देखा , जिसके बाद उन्होंने करीब 10 राउंड फायरिंग की। गोलीबारी के कारण ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया।

उन्होंने कहा कि ड्रोन के कोई संदिग्ध वस्तु गिराये जाने की आशंका के मदद्देनजर इलाके में तलाश अभियान छेड़ा गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News