निगम चुनाव में खिला भाजपा का कमल-हुई बल्ले बल्ले
कांग्रेस ने पूर्वाह्न सवा दस बजे तक 12 सीटें जीती थी जबकि भाजपा ने तीन वार्डों जनता दल एस ने एक सीट पर जीत हासिल की थी;
बेंगलुरु । कर्नाटक में हुए निगम चुनावों के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने बेलगावी, हुबली-धारवाड़ में बढ़त बना रखी है, जबकि कांग्रेस कलबुर्गी शहर में आगे है।
कलबुर्गी में निगम की 55, हुबली-धारवाड़ 82 तथा बेलगावी में 58 सीटे हैं। पूर्वाह्न 11 बजे तक भाजपा ने हुबली-धारवाड़ में 25 सीटें जीती है। वहीं कांग्रेस के खाते में 14 सीटें गई हैं, जबकि तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
वहीं बेलगावी में भाजपा ने 14 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि कांग्रेस की झोली में छह सीटें गई हैं। वहीं निर्दलीय ने पांच तथा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईए) एक सीट जीती है।
उधर, कलबुर्गी में कांग्रेस ने पूर्वाह्न सवा दस बजे तक 12 सीटें जीती थी, जबकि भाजपा ने तीन वार्डों तथा जनता दल (एस) ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।