डीजल-पेट्रोल एवं मिट्टी के तेल में 30 रुपए की बढ़ोतरी से मजा चौतरफा हाहाकार

डीजल, पेट्रोल और मिट्टी के तेल की कीमतों में 30 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से चारों तरफ बुरी तरह से हाहाकार मच गया है

Update: 2022-05-27 06:48 GMT

नई दिल्ली। देश में केंद्र सरकार की ओर से डीजल एवं पेट्रोल पर जहां एक्साइज ड्यूटी कम करते हुए देशवासियों को महंगाई से राहत देने की कोशिश की गई है वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में आज से देशभर में प्रभावी हुई डीजल, पेट्रोल और मिट्टी के तेल की कीमतों में 30 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से चारों तरफ बुरी तरह से हाहाकार मच गया है। जैसे ही घड़ी की सुईयों ने रात के 12 बजाये वैसे ही डीजल, पेट्रोल और मिट्टी के तेल के दाम में 30 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो गया। जिसके चलते पेट्रोल के दाम 179 रुपए प्रति लीटर पर जा पहुंचे हैं।

शुक्रवार को पडौसी देश पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा कि सरकार ने 27 मई से प्रभावी रूप से पेट्रोल, डीजल, मिट्टी के तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यानि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में गुरुवार की रात घड़ी में 12 बजते ही पेट्रोल और डीजल के दामों में भी इजाफा हो गया। इनके साथ ही केरोसिन तेल की कीमतें भी बढ़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल प्रति लीटर 30 रुपये तक महंगा हुआ है। ऐसे में यहां एक लीटर पेट्रोल 179.86 रुपये में बिक रहा है।

पीएम शाहबाज़ शरीफ सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में तीस रूपये प्रति लीटर की बढोत्तरी ऐसे समय में की है जब पाकिस्तान में पहले से महंगाई से हाहाकार है, अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल के बाद दैनिक चीजों के दामों में बड़ा असर देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की आईएमएफ के साथ वार्ता विफल होने बाद यह फैसला लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल से वस्तुओं पर सब्सिडी को समाप्त करने की बात कही थी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बुधवार को पाकिस्तान से साफ शब्दों में कहा है कि अगर उसे सहायता राशि चाहिए है तो वह तेल पर दी जा रही सब्सिडी तुरंत हटा दे। इसके बाद पाकिस्तान के वित्त मंत्री इस्माल ने एक ट्वीट कर बताया था कि सरकार ने 27 मई से प्रभावी रूप से पेट्रोल, डीजल, केरोसिन (मिट्टी के तेल) और हल्के डीजल की कीमतों में 30 रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

स्थानीय मीडिया की ओर से जारी किए गए डाटा के मुताबिक पाकिस्तान में अब डीजल पेट्रोल की कीमतें कुछ इस तरह होंगी। पाकिस्तान में नई कीमतें (प्रति लीटर) पेट्रोल 179.86 रुपये डीजल 174.15 रुपये मिट्टी का तेल 155.56 रुपये हल्का डीजल 148.31 रुपये

Tags:    

Similar News