यूक्रेन की जंग में हथियार उठाने वाले अभिनेता पाशा ली की बमबारी में मौत

रूस के यूक्रेन के कस्बा इरपिन में हुई बमबारी में जंग में लड़ने के हथियार उठाने वाले मशहूर अभिनेता पाशा ली की मौत हो गयी

Update: 2022-03-09 12:59 GMT

कीव। यूक्रेन के इरपिन कस्बे में हुई बमबारी में मशहूर अभिनेता पाशा ली की मौत हो गयी। वह 33 वर्ष के थे। उन्होंने 2016 की एक्शन कॉमेडी 'सेल्फी पार्टी' जैसे किरदारों के साथ यूरोप में प्रसिद्धि हासिल की। पत्रकारों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अभिनेता का जन्म यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर-पश्चिम में स्थित क्रीमिया में हुआ था और इरपिन में छह मार्च को उनकी मृत्यु हुई। रूस की सेना द्वारा आक्रमण के बाद इस कस्बे के अधिकांश नागरिक यूक्रेन की सेना में शामिल होकर अपने देश की रक्षा के लिए युद्ध क्षेत्र में उतर गये हैं और पाशा भी उनमें से एक थे।

पावलो रोमानोवयच ली उर्फ पाशा ली यूक्रेन के टेलीविजन का जाना पहचाना चेहरा थे। उन्होंने यूक्रेन टीवी पर कई शो किए और ओलेक्सी शापारेव के 'द फाइट रूल्स' और ल्यूबोमिर लेविट्स्की की 'शैडोज ऑफ अनफॉरगॉटन एंसेस्टर्स' समेत कई फिल्मों में भी काम किया।

पाशा को यूक्रेन के मनोरंजन कार्यक्रम 'डे एट होम' मे सबसे अधिक प्रसिद्धि मिली थी। यूक्रेन में पत्रकारों के राष्ट्रीय संघ के अध्यक्ष सर्गी टोमिलेंको ने अभिनेता की मौत की सूचना दी।

पाशा ने यूक्रेन के सैन्य बल में शामिल होने पर इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की थी। अपनी मौत से एक दिन पहले शनिवार को उन्होंने लिखा था कि पिछले 48 घंटों से हम एक अवसर की तलाश में हैं कि कुछ तस्वीरें ली जाएं क्योंकि यहां लगातार बमबारी हो रही है और हम मुस्करा रहे हैं क्योंकि हम हालातों पर काबू पाने का प्रयास करेंगे। अभिनेता के प्रशंसको और सहयोगियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

वार्ता

Tags:    

Similar News