सुरक्षाकर्मी की बंदूक से गलती से चली गोली- व्यक्ति की मौत
एक सुरक्षा कर्मी की बंदूक से गलती से गोली चल जाने के कारण कथित तौर पर एक व्यक्ति की मौत हो गई
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को एक सुरक्षा कर्मी की बंदूक से गलती से गोली चल जाने के कारण कथित तौर पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि पोटेरवाल शोपियां गांव का आसिफ अहमद एक सुरक्षा कर्मी द्वारा गलती से फायर होने पर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे विशेष इलाज के लिए श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया। इलाज के दौरान घायल उसकी मौत हो गयी।
इस घटना से संबंधित अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने हत्या को केंद्रीय गृह मंत्री की कड़ी सुरक्षा से जोड़ा।
उन्होंने ट्वीट किया, " कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की गई थी लेकिन फिर भी पुलवामा के आसिफ ने अपने प्राण गवां दिए। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के लिए हैं।"
वार्ता