दो विमान आपस में टकराने से हुआ बड़ा हादसा- मची अफरा तफरी

एनएसडब्ल्यू पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा की जाएगी।;

Update: 2024-10-26 04:19 GMT
दो विमान आपस में टकराने से हुआ बड़ा हादसा- मची अफरा तफरी
  • whatsapp icon

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई राज्य न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) की पुलिस ने शनिवार को सिडनी के दक्षिण-पश्चिम में एक घातक विमान दुर्घटना होने पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया।

समझा जाता है कि सिडनी के बाहरी दक्षिण-पश्चिम में दोपहर से पहले दो हल्के विमान टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। एनएसडब्ल्यू पुलिस ने कहा कि जनता से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया गया है और इस स्तर पर कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है।

एनएसडब्ल्यू पुलिस, फायर एंड रेस्क्यू और एनएसडब्ल्यू एम्बुलेंस कम से कम दो फायरट्रक और कई एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर मौजूद है। एनएसडब्ल्यू पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News