मिनी ट्रक में हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिदा हुसैन जनवारी ने बताया कि ‘मिनी ट्रक’ के अंदर एक सिलेंडर विस्फोट हुआ है;
कराची। पाकिस्तान में कराची के बलदिया टाउन के मावाच गोथ इलाके में एक ट्रक के अंदर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए है। पुलिस और बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
केमारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिदा हुसैन जनवारी ने बताया कि 'मिनी ट्रक' के अंदर एक सिलेंडर विस्फोट हुआ है। उन्होंने बताया कि चालक ने बलदिया के परीशन चौक से महिलाओं सहित एक परिवार को ट्रक में बैठाया था।
दक्षिण के पुलिस उप महानिरीक्षक जावेद अकबर रियाज ने बताया कि शुरुआती खबरों के मुताबिक विस्फोट के समय ट्रक में 20-25 लोग सवार थे। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है।
इस बीच, ईधी फाउंडेशन के प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों ने सात शवों को डॉ रूथ पफौ सिविल अस्पताल में स्थानांतरित किया है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मौके से तीन और शव मिले है जिसके बाद मृतकों की संख्या 10 हो गई है। दोनों अधिकारियों ने बताया कि घटना में कम से कम 10 लोग घायल हुए है।
वार्ता