इंफाल। मणिपुर में एक बार फिर से संकट पूर्ण हुए हालातों के बीच राज्य में सियासी संकट भी खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई गई एनडीए की बैठक में तकरीबन डेढ़ दर्जन विधायक गायब रहे, जबकि एक विधायक ने बैठक में वर्चुअल हिस्सा लिया।
मणिपुर में एक बार फिर से संकट पूर्ण हुए हालातों के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की ओर से बुलाई गई एनडीए की बैठक में 45 में से केवल 27 विधायक ही शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। एक विधायक ने बैठक में जाना उचित नहीं समझते हुए मीटिंग में वर्चुअल हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई गई बैठक में राज्य में एक बार फिर से बढ़ रही हिंसा की घटनाओं को लेकर मंथन किया जाना था। उधर सरकारी अधिकारियों की ओर से बैठक को लेकर दी गई जानकारी में सफाई देते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री की बैठक से अनुपस्थित रहे विधायकों में से 6 ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।
गायब रहने वाले अन्य 11 विधायकों तथा एक मंत्री ने कोई वजह भी नहीं बताई है। गायब रहे विधायकों में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की कैबिनेट में शामिल मंत्री खेमचंद सिंह भी शामिल है। 10 आदिवासी विधायकों ने मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई गई अहम बैठक से दूरी बनाकर रखना उचित समझा। बैठक में शामिल नहीं होने वालों में साथ भाजपा और तीन निर्दलीय विधायक भी शामिल है।