पीएम ओली से युवा मांग रहे न्याय

इसी तरह उस फोटो में नेपाली में लिखा है सरकार भेटियो न्याय भेटिएन यानी सरकार तो मिल गई पर न्याय नहीं मिला।

Update: 2020-08-19 13:48 GMT

काठमांडू। यहां के युवाओं ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाते हुए नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली के आधिकारिक फेसबुक पेज की प्रोफाइल फोटो पर कमेंट कर न्याय मांगने की मुहिम शुरू की है। इस अभियान की शुरुआत हुई तो आम लोगों का भी पुरजोर समर्थन मिला। महज 24 घंटे के भीतर ही पीएम ओली के फेसबुक पेज की प्रोफाइल फोटो पर करीब 5 लाख 30 हजार लोगों ने कमेंट कर दिए। लोगों ने पीएम के प्रोफाइल पिक्चर में एक फोटो भी पोस्ट किया है जिस पर 750़ डेज बट नो जस्टिस लिखा हुआ है। इसी तरह उस फोटो में नेपाली में लिखा है सरकार भेटियो न्याय भेटिएन यानी सरकार तो मिल गई पर न्याय नहीं मिला।

नेपाल में दो साल पहले 13 साल की एक किशोरी के साथ हुई गैंगरेप और हत्या का मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। इस मामले में दो साल से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अब नेपाल की जनता ने सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी है। लोग प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के वेरीफाइड फेसबुक पेज पर लगी प्रोफाइल फोटो पर कमेंट कर दरिंदगी का शिकार हुई किशोरी के लिए न्याय की मांग रहे हैं। पीएम ओली की प्रोफाइल फोटो पर 24 घंटे के अंदर 5 लाख 30 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट कर न्याय की गुहार लगाई। डीपी पर किए जा रहे कमेंट्स में एक बालिका की तस्वीर लगे पोस्टर भी पोस्ट किए गए हैं जिन पर लिखा है कि 750 दिन से अधिक गुजर गए, अब तक कुछ नहीं हुआ। गैंगरेप के बाद हत्या की इस वारदात के दोषियों को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलाने की मांग लोग दो साल से कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस मामले में एक भी गुनहगार तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके हैं। नेपाल के कंचनपुर जिले के भीमदत्त नगरपालिका निवासी 13 साल की किशोरी का शव 27 जुलाई 2018 को खेत में मिला था।  

Tags:    

Similar News