पाकिस्तान को चीन देगा आधुनिक ड्रोन

चीन पाकिस्तान को घातक हथियारों से लैस करना चाहता है। जिनपिंग की पाकिस्तान यात्रा के दौरान रक्षा सौदे हो सकते हैं।

Update: 2020-08-13 14:14 GMT

इस्लामाबाद। चीन अब पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है। लद्दाख में एलएसी पर तनाव के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पाकिस्तान जाने वाले हैं। चीन पाकिस्तान को घातक हथियारों से लैस करना चाहता है। जिनपिंग की पाकिस्तान यात्रा के दौरान रक्षा सौदे हो सकते हैं।

जिनपिंग के पाकिस्तान दौरे की तारीख अभी तय नहीं हुई है। जिनपिंग को इसी साल जून में ही पाकिस्तान जाना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ये दौरा नहीं हो सका। लेकिन खबर ये नहीं है कि चीन के राष्ट्रपति पाकिस्तान जा रहे हैं। खबर ये है कि जिनपिंग पाकिस्तान को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसके लिए चीन पाकिस्तान को मजबूत करने के लिए आधुनिक हथियार देने जा रहा है।

चीन हथियारों से लैस आधुनिक ड्रोन देने वाला है। दिसंबर 2020 तक चीन सीएच4 ड्रोन पाकिस्तान को सौंप देगा। सीएच4 मामूली ड्रोन नहीं है। ये बेहद घातक लड़ाकू ड्रोन है। जो तेजी से हमला करने में सक्षम है और इसकी जासूसी की रेंज काफी ज्यादा है। इससे 350 किलोग्राम तक वजनी हथियार साथ ले जा सकता है। इसे रात और दिन दोनों ही समय काम कर सकता है।

जाहिर है चीन भारत के खिलाफ सैन्य दबाब बढ़ाने की साजिश रच रहा है। लेकिन भारत की सेनाएं भी चीन की हर चाल को नाकाम करने के लिए पूरी मुस्तैदी से तैयार हैं। भारतीय सेना ने एलओसी के साथ एलएसी पर भी भारी हथियारों को तैनात किया है, जो चीन और पाकिस्तान दोनों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। 

Tags:    

Similar News