यूएई ने रवाना किया मंगलयान
यूएवी का यह ‘होप मार्स मिशन’ मंगल के रहस्यों का पता लगाएगा जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से इस मानव रहित यान ने उड़ान भरी।
अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात का पहला अंतरिक्ष मिशन सोमवार को लॉन्च हो गया। यूएवी का यह 'होप मार्स मिशन' मंगल के रहस्यों का पता लगाएगा जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से इस मानव रहित यान ने उड़ान भरी।
स्पेस एजेंसी ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी। अंतरिक्ष यान के लगभग 200 दिनों में मंगल की कक्षा में पहुंचने की उम्मीद है और उसके बाद यह मंगल ग्रह के वायुमंडल का अध्ययन शुरू करेगा। जब यह 2021 की पहली तिमाही में मंगल की कक्षा में प्रवेश करेगा, तब यह सात अमीरातों के मिलकर यूएई बनने की 50वीं सालगिरह भी होगी। इसके बाद यान एक मंगल वर्ष यानी 687 दिनों तक उसकी कक्षा में चक्कर लगाएगा।
इस मार्स मिशन का मकसद लाल ग्रह के पर्यावरण और मौसम के बारे में जानकारी इकट्ठा करना है, लेकिन इसे आने वाले वक्त में मंगल पर इंसानी बस्ती बसाने के लिए संभावनाएं तलाशने के तौर पर भी देखा जा रहा है. यह मंगल ग्रह के वायुमंडल की ऊपरी एवं निचली सतह की जानकारी एकत्र करेगा और ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन के स्तर को भी मापेगा, ताकि मंगल पर जल स्तर का आकलन किया जा सके। होप मार्स मिशन को 2014 में यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान और शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा घोषित सबसे बड़ी रणनीतिक और वैज्ञानिक राष्ट्रीय पहल माना जाता है। गौरतलब है कि सऊदी अरब के राजकुमार सुल्तान बिन सलमान अल-सऊद 1985 में अमेरिकी शटल से अंतरिक्ष जाने वाले पहले अरब अंतरिक्ष यात्री थे।