विजय रुपाणी ने दूसरी बार गुजरात मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कम सीटें आने के बावजूद एक बार फिर रूपाणी पर भरोसा जताया है .विजय रुपाणी के अलावा उपमुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल को मिलाकर इक्कीस मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की .विजय रुपाणी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथग्रहण की.;

Update: 2017-12-26 10:52 GMT
विजय रुपाणी ने दूसरी बार गुजरात मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली
  • whatsapp icon

 गाँधी नगर :  गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी  ने  विजय रुपाणी की अगुवाई में आज नए मंत्रिमंडल ने शपथ ले ली है.  शपथग्रहण समारोह के  मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेता  के साथ साथ  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई राज्यों को मुख्यमंत्रियों ने भी शपथग्रहण  समारोह में हिस्सा लिया.

भारतीय जनता पार्टी  के शीर्ष नेतृत्व ने कम सीटें आने के बावजूद एक बार फिर रूपाणी पर भरोसा जताया है .विजय रुपाणी के अलावा उपमुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल को मिलाकर इक्कीस  मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की .विजय रुपाणी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद  के तौर पर शपथग्रहण की. . 


गुजरात  के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्‍यमंत्री नितिन पटेल के साथ बीस मंत्रियों ने शपथग्रहण की  है इसमें इनमें  6  पाटीदार चेहरे, 6 ओबीसी, 2 राजपूत, 3 आदिवासी, एक दलित, एक ब्राह्मण और एक जैन चेहरे हैं. इसमें से नॉर्थ गुजरात से छह, सौराष्ट्र से सात, मध्य गुजरात से 2, दक्षिण गुजरात से 5 चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. 

Similar News