उत्पीड़न से बेहाल हिंदू सड़क पर उतरे- भगवामय हो गये तमाम रास्ते

Update: 2024-11-02 05:18 GMT

नई दिल्ली। नोबेल शांति पुरस्कार हासिल कर चुके मोहम्मद यूनुस की सरकार जब हिंदुओं की सुरक्षा करने में असफल हो गई तो उत्पीड़न से बेहाल हुए हिंदू सड़क पर उतरकर अपनी मांगों को बुलंद करने लगे। सड़क पर उतरी भीड़ ने उत्पीड़न का शिकार हुए हिंदू नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए राजद्रोह के मामलों को वापस लेने की मांग उठाई है।

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर हुए अत्याचार की घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल रही मोहम्मद यूनुस सरकार के विरोध में हिंदू समुदाय के लोगों ने सड़क पर उतरते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है। हिंदू संगठनों का कहना है कि देश से धर्मनिरपेक्ष शेख हसीना सरकार के जाने के बाद हिंदुओं पर अत्याचार इस कदर बढ़ गए हैं कि उनसे नौकरियां जबरन छीनी जा रही है और जबरदस्ती हिंदुओं से इस्तीफा लिया जा रहा है।

बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और सरकार हिंदुओं के उत्पीड़न को रोकने में पूरी तरह से असफल रही है। अगस्त की शुरुआत से अभी तक हिंदुओं के खिलाफ ऐसे हजारों मामले सामने आए हैं जिनमें हिंदुओं का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न किया क्या है। चटगांव में प्रदर्शन करने को उतरी भीड़ ने सड़कों को भगवा में कर दिया। उधर अलग-अलग शहरों में भी अल्पसंख्यकों ने सड़क पर उतरते हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन किए हैं।

Similar News