2022 में गद्दी से उतरेंगे योगी- आंगनबाड़ियों ने भरी हुंकार
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने आज अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित किया।
मुजफ्फरनगर। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने आज अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गद्दी से उतरना होगा।
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री दीपा वर्मा व जिलाध्यक्ष उषा त्यागी के नेतृत्व में आज अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को दिया। जिलाध्यक्ष उषा त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लागू की है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी शिक्षक का दर्जा दिया जाये और उन्हें मानदेय न देकर वेतन दिया जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो वर्ष पूर्व कार्यकत्रियों के 1500 रुपये बढ़ाये थे। एक दौर की वार्ता भी हो चुकी है, बावजूद इसके उन्हें अब तक 1500 रुपये नहीं दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जल्द से जल्द बढ़ाये गये 1500 रुपये का भुगतान किया जाये और उन्हें शिक्षक का दर्जा दिया जाये। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो वे भूख हड़ताल करेंगी। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गद्दी से उतरना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले पर सक्रिय आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान नगर अध्यक्ष अलका चौधरी, रेखा, रीना, संजो, बबीता, नसरीन, यासमीन, शाहिन, निशा, राजनीन, रामवती, रीतू आदि मौजूद रहे।