शराब तस्करों की नहीं खैर- ड्रोन रखेगा पैनी नजर
शराब माफियाओं को घेरने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। ऐसी योजना तय की गई है
मुजफ्फरनगर। शराब माफियाओं को घेरने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। ऐसी योजना तय की गई है, जिससे कि चाहे शराब माफिया किसी जंगल में छिपे हों या फिर किसी खेत में, बच नहीं पायेंगे।
आगामी त्यौहार व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर बनाई जा रही मिलावटी शराब के धंधे का पुलिस अभी कुछ ही दिन पहले भंडाफोड़ भी कर चुकी है। अब पुलिस ने शराब तस्करों को अरेस्ट करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया है। ड्रोन के माध्यम से अवैध रूप से शराब तस्करी करने वालों पर अब निगाह रखी जा रही है। आज थाना जानसठ, भोपा, तितावी, भौराकलां, थाना खतौली के जंगलों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी। ड्रोन कैमरे की मदद से शराब तस्कर चाहे खेतों में छिपे हों या फिर जंगलों में, उनका पता लगाया जा सकेगा।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा शराब का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी हाल ही में पुलिस ने मिलावटी शराब बनाने वाले बड़े गिरोह का खुलासा किया था। इसके लिए जनपद पुलिस को शासन की ओर से इनाम देने की घोषणा की गई थी। अब जिस तरह से ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है, इससे शराब तस्करों पर और अधिक प्रभावी रूप से लगाम लग सकेगी।