Watch Video~ किसानों के साथ हर वक्त उनकी आवाज बन कर खड़ा हूं : शाहिद आलम

भाकियू कार्यकर्ता सीमाद खान उर्फ शैंकी ने किसान नेता शाहिद आलम को माला पहनाकर उनके जन्मदिन की दी हार्दिक शुभकामनाएं;

Update: 2020-10-15 09:45 GMT

मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन के महानगर अध्यक्ष  शाहिद आलम के मॉडल टाउन स्थित आवास पर जन्म दिन की पार्टी का आयोजन हुआ। 

बैठक में  भारतीय किसान यूनियन के महानगर अध्यक्ष  शाहिद आलम आपस में विचार विमर्श करते हुए किसानों के सभी छोटे बड़े मुद्दों को बैठक में  उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।

भाकियू कार्यकर्ता सीमाद खान उर्फ शैंकी ने किसान नेता शाहिद आलम को माला पहनाकर उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी और उनको केक खिलाकर उनके लंबी उम्र की कामना की।


Full View

युवा नेता शैंकी खान ने कहा की हमारे प्रिय नगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद आलम  का मैं दिल से आभार करता हूं जिस तरह वह हर समय में किसानों की आवाज बनकर उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं मैं उनका बहुत आभार व्यक्त करता हूं और उनका हौसला अफजाई भी करता हूं।

भारतीय किसान यूनियन के महानगर अध्यक्ष  शाहिद आलम ने युवा नेता शैंकी खान की बात से प्रसन्न होकर उनको माला पहनाकर सभी कार्यकर्ताओं के सामने सम्मानित किया और उनसे कहा की यह आप लोगों की ही दुआ है कि मैं सभी किसान भाइयों और कार्यकर्ताओं के साथ हर समय उनके सुख-दुख में उनकी आवाज बन कर खड़ा रहता हूं।

इस अवसर पर  सीमाद खान उर्फ शंकी ,युवा नेता नौशाद मलिक ,नासिर खान ,दानिश खान ,डॉक्टर मतलूब अली सैयद ,कामिल राणा ,नदीम खान एडवोकेट, मोहम्मद अर्शी शमशेर राणा ,मोहम्मद शाहरुख ,आरिफ राव, मोहम्मद मोनू ,वसीम, मोहित पंडित ,अनुकूर ठाकुर ,अभिजीत खुराना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Tags:    

Similar News