रामलीला कमेटी ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप- प्रमुख समाजसेवी मनीष ने किया शुभारंभ

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु देशभर में चलाये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान ने जनपद में भी तेजी पकड ली है।;

Update: 2021-06-08 09:38 GMT

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु देशभर में चलाये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान ने जनपद में भी तेजी पकड ली है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर विभिन्न स्वयंसेवी संस्था व सामाजिक संगठन भी बढ-चढकर वैक्सीनैशन अभियान में सहयोग कर रहे हैं। आज सुबह नई मंडी पटेलनगर में आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45+ के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनैशन कैंप का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, व्यापारी नेता संजय मित्तल व सभासद विकल्प जैन ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवक मनीष चौधरी, अनिल ऐरन, विकल्प जैन, सुरेंद्र मंगल संजय मित्तल, प्रमोद गुप्ता, दीपक गोयल, विपुल भटनागर, अतुल जैन आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News