तीन वाहन चोर गिरफ्तार,बुलेट बाइक व शस्त्र बरामद

चोरी की दो बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल व एक चाकू बरामद किया है

Update: 2020-11-20 11:32 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान चेकिंग अभियान चलाते हुए चोरी की दो बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल व एक चाकू बरामद किया है। शहर कोतवाली पुलिस आज क्षेत्र के 40 फुटा रोड पर गश्त करने के लिए निकली थी। इसी दौरान मुखबिर के जरिए पुलिस को वाहन चोरों के आने की खबर हाथ लगी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। गंभीरता के साथ आते-जाते वाहनों को रोककर पुलिस द्वारा कागजातों की छानबीन की गई। इसी दौरान दो बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन लोगों को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। छानबीन करने पर दोनों मोटरसाइकिले चोरी की पाई गई जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी।

मामला गंभीर जानकर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों की तलाशी ली, जिनमें से दो के पास अवैध पिस्टल और एक के पास से चाकू बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम मौहब्बत पुत्र खलील अहमद निवासी महमूद नगर थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर, फैज पुत्र अब्दुल वहाब निवासी कुंगर पट्टी ग्राम सूजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर और मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के फतुल्लापुर, हुमायूं नगर निवासी रईस पुत्र अब्दुल गफ्फार बताएं। पुलिस तीनों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर शहर कोतवाली लाई और पूछताछ में जुट गई। बाद में लिखा-पढी कर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।

रिपोर्ट: सत्येन्द्र ठाकुर

Tags:    

Similar News