हुई सपा के कुनबे में बढ़ोतरी-कई युवा हुए पार्टी में शामिल
समाजवादी पार्टी के मुखिया की छवि से प्रभावित होकर युवा लगातार पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।;
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों के साथ पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की छवि से प्रभावित होकर युवा लगातार पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। पार्टी कार्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में अनेक युवाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी नेताओं ने युवाओं का मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए सपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के संचालन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में जनार्दन विश्वकर्मा की अगुवाई में अक्षय, अभिषेक, सचिन और दीपक आदि के साथ कई युवाओं ने समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए महानगर अध्यक्ष के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी युवाओं को शलभ गुप्ता एडवोकेट ने मालाएं पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि आज पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की छवि और पार्टी की नीतियों व कार्यक्रम से प्रभावित होकर युवा लगातार समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं। अखिलेश यादव की नीतियों व रीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे युवा वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में लगन के साथ पार्टी के लिए कार्य करते हुए समाजवादी सरकार बनवाने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर सचिन अग्रवाल और शलभ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि आज के समय में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। अनेक तरह की समस्याओं को लेकर मौजूदा सरकार में किसान बुरी तरह से परेशान है। व्यापारी वर्ग भी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर कदम कदम पर दुखी होने को मजबूर है। मजदूर पहले से ही बुरेहाल है। प्रदेश सरकार अनेक दुश्वारियों से गुजर रहे समाज के हर वर्ग की अनदेखी कर रही है। इसी कारण आज प्रदेश वासी सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। कार्यक्रम में सौरभ वर्मा, रचित गोयल, पप्पू विश्वकर्मा और प्रवीण उपाध्याय आदि अनेक सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।