सरकार के विकास के आगे विपक्ष पर नही रहा है कोई मुददा- विक्रम सैनी

There is no issue on opposition ahead of the development of the government- Vikram Saini

Update: 2021-01-09 12:08 GMT

खतौली। भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी देश और प्रदेश सरकार की विकास नीतियों से विपक्ष के हाथ में कोई मुददा नही रहा है। जिससे बौखलाकर अब विपक्ष के अन्नदाता किसानों को बरगलाने में लगा हुआ है। विधायक ने ब्लाक क्षेत्र के गांव गांव जाकर चैपाल लगाते हुए किसानों को कृषि विधेयक बिल के प्रति जागरूक करते हुए उसके लाभ बताएं।   

खतौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह सैनी ने शनिवार को तहसील क्षेत्र के गांव नया गांव मुस्तफाबाद में आयोजित किसान चैपाल में आये किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की विपक्षी पार्टियो के पास इस समय सरकार के खिलाफ और कोई मुद्दा नहीं रहा है। इसलिए विपक्ष के लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए किसानों को भड़का रहे हैं। सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना चलाकर किसानों को खुशहाल बनाने का कार्य किया है। कृषि विधेयक बिल से किसानों की आय दोगुनी बढेगी। किसानों से संबंधित सभी प्रकार की मंडियों में बिचौलियों के बिना किसान को स्वयं अपनी हर प्रकार की फसल को बेचने का अधिकार दिया गया है।


विधेयक के जरिये किसानों पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। सरकार देश के किसानों व उनके हितों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होने आरोप लगाया कि पिछले 70 वर्षों से आज तक किसी भी सरकार ने किसानों के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया। किसानों के हित के लिए पहली बार भाजपा की सरकार ने काम किया है। अब समय पर चीनी मिलों द्वारा समय से गन्ना किसानों को भुगतान किया जा रहा है।

इस दौरान विधायक विक्रम सैनी ने समाजसेवी चरण सिंह सैनी की भाभी 75 वर्षीया सावित्री के निधन पर हुई शोक सभा में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देकर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस मौके पर दल सिंह प्रधान, एडवोकेट सुभाष चंद, सत्येंद्र सैनी, भाजपा नेता राकेश सैनी, बनारसीदास प्रधान, सेवाराम प्रधान, हरपाल मास्टर, मुरारी लाल आर्य, सतपाल प्रधान, नैन सिंह, जयपाल सैनी, पीतम सिंह, धर्मपाल सिंह व बबलू सैनी आदि किसान शामिल रहे हैं।



Tags:    

Similar News