साथी के साथ गया युवक वापस नहीं लौटा, परिजनों ने लगाई पुलिस से गुहार

जब युवक घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर पति की बरामदगी की गुहार लगाई।;

Update: 2021-02-01 08:23 GMT

मुजफ्फरनगर। रोजाना की तरह काम करने के बाद वापस घर लौटे युवक को एक साथी बुलाकर ले गया। कई दिन बाद तक भी जब युवक घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर पति की बरामदगी की गुहार लगाई। 

Full View


थाना तितावी क्षेत्र के ग्राम लखान निवासी तबस्सुम पत्नी दिलशाद ने सोमवार को पुलिस ऑफिस पहुंचकर एसपी सिटी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पति दिलशाद पुत्र यूनुस जिला चिकित्सालय में संविदा पर लगी गाड़ी से मलेरिया केंद्र के चिकित्सकों को लाने और ले जाने का काम करता है। रोजाना की तरह 17 जनवरी को भी दिलशाद स्वास्थ्य विभाग में गाड़ी चलाने के बाद शाम को लगभग 6.00 बजे घर आया और लगभग आधे घंटे बाद ग्राम धनसैनी निवासी नितिन पुत्र मुकेश उसके पति दिलशाद को बुलाकर अपने साथ ले गया।

कुछ देर तक गाडी में बैठकर दोनों ने आपस में बातें की। उसके बाद दोनों गाड़ी में बैठ कर चले गए। जाते समय पूछने पर भी दोनों ने कुछ नहीं बताया। केवल नितिन ने इतना भर कहा कि दिलशाद कल सवेरे घर आ जाएगा। परिवार वाले रात भर दिलशाद के आने का इंतजार करते रहे। लेकिन सवेरे तक भी जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा नितिन से पूछताछ की गई। उसने दिलशाद के बारे में कुछ भी पता होने से इंकार करते हुए कहा कि खुद ढूंढ लो। दिलशाद के परिजनों ने उसे अपनी तमाम रिश्तेदारों में ढूंढा। लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। सोमवार को उसकी पत्नी तबस्सुम ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर पति की बरामदगी की गुहार लगाई। अधिकारियों ने तबस्सुम को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।



Tags:    

Similar News