जनपदवासियों के और नजदीक आई गुड़ की मिठास

जनपदवासियों को जनपद मुजफ्फरनगर की पहचान गुड़ की शुद्ध एवं जैविक वैराइटियां प्राप्त होगी।

Update: 2020-12-12 14:37 GMT

मुजफ्फरनगर। एक जनपद- एक उत्पाद योजना के तहत केन्द्र एवं प्रदेश के राज्यमंत्रियों ने जिले के अन्य जनप्रतिनिधयों के साथ विकास भवन में गुड़ स्टाल का शुभारंभ कर गुड़ की मिठास को जनपद के लोगों के और अधिक नजदीक पहुंचाया। जहां से शुद्ध एवं जैविक गुड़ की खरीदारी कर लोग उसकी मिठास का रसास्वादन कर सकेंगे। 


भारत सरकार के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान व प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद उंटवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्षा आंचल तोमर के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने मेरठ रोड़ स्थित विकास भवन परिसर में एक जनपद-एक उत्पाद के तहत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र का विधिवत संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। जहां जनपदवासियों को जनपद मुजफ्फरनगर की पहचान गुड़ की शुद्ध एवं जैविक वैराइटियां प्राप्त होगी।

जिला मुख्यालय पर खुले इस केन्द्र से जनपदवासियों को काफी लाभ पहुंचेगा और लोगों के नजदीक गुड़ की मिठास पहुंचेगी। इस मौके पर अनेक विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News