भतीजा ही निकला कातिल सम्पत्ति विवाद में हुई थी अधेड़ हत्या

भतीजा ही निकला कातिल सम्पत्ति विवाद हुई थी अधेड़ हत्या तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया मामलें का खुलासा

Update: 2020-11-30 11:02 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस ने गुरूवार को चलती बस में दिनदहाडे हुई अधेड़ की हत्या के मामलें का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाईक के अलावा 2 तमंचे और 3 कारतूस बरामद हुए है। यह वारदात सम्पत्ति विवाद के चलते भतीजे ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर ही अंजाम दी थी।

Full View

पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल ने पुलिस लाईन में सोमवार को हुई पत्रकार वार्ता में बताया कि बीती 26 नवम्बर गुरूवार को मूल रूप से मोरना निवासी राधेश्याम मित्तल जब बस में सवार होकर जिला मुख्यालय पर स्थित अपने आवास पर आ रहा था, तो नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड़ पर गांव जटमुझेडा के पास बगल में सीट पर बैठे युवक ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी बस के पीछे आ रही बाईक पर सवार होकर फरार हो गया था। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिये नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा की अगुवाई में तीन टीम गठित कर मामलें के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी थी। सर्विलांस की मदद और मामलें की जांच पडताल के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ सका। आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद वारदात में मृतक के भतीजे का ही हाथ निकला है।

दरअसल मृतक राधेश्याम का अपने परिवारजनों के साथ सम्पत्ति विवाद चल रहा था। मृतक राधेश्याम का भतीजा राजीव मित्तल उर्फ राजू लाला पुत्र धनप्रकाश उसकी करोड़ों रूपयों की सम्पत्ति पर निगाह रखें हुआ था। उसकी सम्पत्ति हथियाने के लिये राजीव मित्तल ने भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना के मौहल्ला पहाडों वाला के महबूब, ग्राम ककराला निवासी मनोज उर्फ धूमल तथा एक अन्य से सम्पर्क साधा। तीन लाख रूपये में राधेश्याम की हत्या करने का सौदा हुआ और हत्या के बाद रूपये देने का बात तय हुई। आरोपियों ने राधेश्याम के आने-जाने की रैकी की। घटना वाले दिन 2 आरोपी बाईक पर सवार हुए जबकि एक आरोपी बस में राधेश्याम की बगल में बैठ गया। जिसने गांव जटमुझेडा के पास मौका मिलते ही वारदात अंजाम दे दी। बस के रूकते ही पीछे आ रही बाईक पर बैठकर साथियों के साथ फरार हो गया।

नगर पुुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या की वारदात में इस्तेमाल बाईक समेत दो तमंचे व तीन कारतूस बरामद किये है। इस मामलें में तीसरा आरोपी नीरज कश्यप निवासी ककराला अभी पुलिस के हत्थे नही चढ सका है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयासो में पुलिस की टीमें लगी हुई है।

Tags:    

Similar News