शरारती युवक की करतूत से जाट महासभा में आया उबाल
चौधरी राकेश टिकैत के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है
मुजफ्फरनगर। शामली जनपद के एक युवक द्वारा जाट समाज, जाट रेजीमेंट तथा भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, जिसके चलते जाट समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जाट महासभा से जुडे लोगों ने इस संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बुधवार को जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को सौंपा। डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन में बताया गया है कि समाज में जातिगत हिंसा व विद्वेष फैलाकर अराजकता के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पूरे जाट समाज, जाट रेजिमेंट व भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत पर अभद्र टिप्पणी की गयी है। रेजिमेंट के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है जो देशद्रोह की श्रेणी में आता है। इस वीडियो को लेकर जाट समुदाय में बेहद आक्रोश है और वीडियो के कारण शांति व्यवस्था को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।
आरोप है कि यह वीडियो शामली जनपद के कस्बा कांधला निवासी दिनेश चैहान पुत्र बालेश्वर ने अपलोड कर वायरल की है, जिसकी शिकायत पुलिस से भी की जा चुकी है। इस मामले में जिलाधिकारी से आरोपी के खिलाफ कडी कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की गयी है। ज्ञापन देने वालों में जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान, महासचिव सुन्दरपाल सिंह, रामपाल सिंह वर्मा, देवी सिंह सिम्भालका, गजेन्द्र पाल, यशपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, जगदीश मलिक, मगेन्दर कुमार राठी, रिषीपाल सिंह, सतवीर सिंह, ब्रजेश कादियान, डा. जीत सिंह तोमर, बृजवीर सिंह, देशपाल तोमर, हरपाल सिंह, रणधीर सिंह, संदीप कुमार, देवेन्द्र सिंह, अनिल चैधरी, केडी वर्मा, अनूप सिंह वर्मा, रणवीर सिंह महले आदि शामिल रहे।