बुजुर्गों को बनाता था शिकार- पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक बुजुर्ग दम्पत्ति से लूटी गई धनराशि व जेवरात भी बरामद कर लिये हैं आरोपी अब तक सैकड़ों बुजुर्गों को अपना निशाना बना चुका है।

Update: 2021-03-07 12:49 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बुजुर्ग दम्पत्तियों को अपना शिकार बनाकर उनसे लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने एक बुजुर्ग दम्पत्ति से लूटी गई धनराशि व जेवरात भी बरामद कर लिये हैं। आरोपी अब तक सैकड़ों बुजुर्गों को अपना निशाना बना चुका है।

Full View

सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा ने बताया कि विगत 22 फरवरी को नई मंडी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश का दिया गया था। इसके बाद लुटेरे 3.25 लाख रुपये के जेवरात व 34800 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गये थे। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस लगी हुई थी। आज पुलिस ने इस मामले में हरदीप उर्फ दीपा पुत्र स्व. ओमप्रकाश निवासी न्यू गोपाल नगर जनपद सहारनपुर को अरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने उससे दम्पत्ति के यहां से लूटी गई चार सोने की चूड़ियां, चार अंगूठी, चार कुंडल, चार टाॅप्स, एक पेंडेंट, गले की चेन, 34800 रुपये की नकदी बरामद कर ली है। सीओ धनंजय कुशवाहा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी 1992 से इन वारदातों में लगा हुआ है। उस पर 25 मुकदमे दर्ज हैं। वह यूपी व उत्तराखंड में रहने वाले बुजुर्गों को अपना शिकार बनाता था। अब तक सैकड़ों लोगों के साथ वह आपराधिक वारदात कर चुका है।


पकड़ा गया आरोपी बुजुर्ग दम्पत्तियों की रेकी करता था तथा गैस पाईप ठीक करने वाला बताकर घर में प्रवेश करता था। बातों ही बातों व बुजुर्गों द्वारा पहने गये सोने के गहनों को गंदा बताकर उन्हें साफ करने की बात करता था और फिर किसी बहाने से उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर लूट करके फरार हो जाता था। आरोपी के खिलाफ हरियाणा, उत्तराखण्ड, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में लूट, चोरी, धोखाधडी, गुंडा अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।

Tags:    

Similar News