एस डी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के स्टूडेंट्स ने लहराया परचम

प्राचार्य डॉ सचिन गोयल के द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया ।;

Update: 2020-10-15 11:50 GMT

मुजफ्फरनगरचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सत्र 2019-2020 के परीक्षाफल में एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी कॉम तृतीय वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा एवं सभी छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस सत्र मे छात्रो ने अपनी सफलता का परचम लहराते हुए अक्षत ने 87.5 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।मुस्कान तोमर ने 87.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर ओजस्व मलिक 85.8 प्रतिशत अंक के साथ रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सचिन गोयल के द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। सभी छात्र/छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की तथा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने अध्यापकों को दिया।

वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ दीपक मलिक ने सभी छात्र/छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को विद्यार्थियों व सभी शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम बताया तथा भविष्य में भी सभी छात्र/छात्राओं को इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। तथा भविष्य मे भी छात्र/छात्राओं को सहयोग देने का संकल्प लिया।

प्राचार्य डाॅ सचिन गोयल ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से नित नई ऊचाईयों को पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए तथा अन्य छात्र/छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए महाविद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों का भी नाम रोशन करना चाहिए। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्र/छात्राएं अपनी मेहनत व लगन से ही हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते है।

प्राचार्य व सभी शिक्षको ने छात्र/छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर डॉ नवेद अख्तर, सौरभ शर्मा, नुपुर अरोरा, संकेत जैन, कमर रजा, अंकित धामा, आशीष कुमार, कुशलवीर, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Tags:    

Similar News