फीस वसूली से छात्रों में उबाल-रालोद ने चौराहे पर लगाया जाम

राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा ने शिक्षण संस्थानों में जबरन फीस वसूली के विरोध में प्रदर्शन किया।

Update: 2021-06-25 05:06 GMT

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा ने शिक्षण संस्थानों में जबरन फीस वसूली के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रकाश चौक पर धरना देकर जाम लगा दिया। अफसरों को ज्ञापन देने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।


सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर छात्र एकत्र हुए। छात्र नेता शादाब अली और सार्थक लाटियान के नेतृत्व में कोरोना कर्फ्यू के दौरान शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रों से अवैध रूप से फीस उगाही और ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर निम्न वर्ग के छात्रों का उत्पीड़न आदि मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रदर्शन के साथ कलक्ट्रेट की ओर कूच किया। नारेबाजी करते हुए छात्र महावीर चौक पहुंचे।


थाना सिविल लाइन पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस रोकने में सफल नहीं हो पाई। प्रकाश चौक पर पहुंचे तो सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह और सीओ सिटी कुलदीप सिंह, थाना सिविल लाइन प्रभारी उम्मेद कुमार ने मय फोर्स बैरिकेडिंग लगाकर छात्रों को रोक दिया। इस पर छात्र वही प्रकाश चौक पर धरना देकर बैठ गए।

छात्रों के धरने के कारण जाम लग गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र नेताओं से आग्रह किया कि वो अपनी बात ज्ञापन के माध्यम से कहें तो हम कार्यवाही करेंगे। मांगो से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों में काजी शहीर आलम, सुहैल मखियाली, नौमान, काजी फैज, अमृत सैनी, गौरव, गौतम अहलावत, राहत, अजय अहलावत, अगम अहलावत, विनय राठी, समीर, मयंक पचेंडा, सोमेश कश्यप, मयंक बालियान, विजय मलिक, कपिल गुर्जर, कल्लू रसूलपुर, कुशाल तोमर, विकास मुखिया, शोकेब, असलम सिद्दीकी आदि छात्र शामिल रहे। ज्ञापन देने के बाद धरना समाप्त किया।



Tags:    

Similar News