SSP ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण-जांची सुरक्षा व्यवस्था

एसएसपी ने जनपद के कई गांव में बने पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर वहां पर सुरक्षा के आवश्यक बंदोबस्त करने के निर्देश दिए।

Update: 2021-03-22 09:29 GMT

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां जोर पकड़ रही है। पुलिस ने भी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। एसएसपी ने जनपद के कई गांव में बने पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर वहां पर सुरक्षा के आवश्यक बंदोबस्त करने के निर्देश दिए।

एसएसपी अभिषेक यादव सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के बालिका इंटर कॉलेज मैं बने पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूल में पोलिंग पार्टियों व मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर किए गए उपायों को बारीकी से देखा।


इसके बाद एसएसपी शहर कोतवाली क्षेत्र के पीनना गांव में पहुंचे और वहां पर प्राथमिक विद्यालय में बने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के शिक्षकों के साथ भी बातचीत की। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने पोलिंग बूथ की सुरक्षा को लेकर गहनता के साथ मंथन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कर्म संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पंचायत चुनाव में पोलिंग बूथों पर पूरी तरह से सुरक्षा बरतते हुए ईमानदारी के साथ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने पोलिंग बूथों पर सुरक्षा बंदोबस्त ओं को लेकर अधीनस्थों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।







Tags:    

Similar News