सपा ने आंदोलन की सफलता के लिए बनाई रणनीति-दिए दिशा निर्देश

समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 15 जुलाई को निर्धारित पर देशव्यापी प्रदर्शन की रूपरेखा कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक आयोजित कर बनाई गई;

facebooktwitter-grey
Update: 2021-07-13 13:33 GMT
सपा ने आंदोलन की सफलता के लिए बनाई रणनीति-दिए दिशा निर्देश
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। देश में व्याप्त महंगाई और प्रदेश में मौजूद अन्य समस्याओं के निदान की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 15 जुलाई को निर्धारित प्रदेश व्यापी प्रदर्शन की रूपरेखा कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वह प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सर्व समाज की भागीदारी कराना सुनिश्चित करें।


मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर पार्टी के महावीर चैक स्थित कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने की। बैठक के दौरान प्रदेश व्यापी आंदोलन की सफलता के लिए रणनीति तैयार कर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर महंगाई और प्रदेश में व्याप्त अन्य समस्याओं को लेकर पार्टी द्वारा आगामी 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डीजल व पेट्रोल की कीमतों के अलावा खाद्य तेल व अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं। किसान गन्ने का भुगतान न मिलने की वजह से परेशान हैं। खाद, बीज और बिजली, पानी महंगा होने की वजह से किसानों को आर्थिक झंझटों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है। उससे लोगों में रोष व्याप्त है। इन सब घटनाओं के विरोध में समाजवादी पार्टी तहसीलों पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देकर लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के एजेंट के तौर पर पुलिस व प्रशासन काम करना बंद करें। अन्यथा समाजवादी लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। बैठक का संचालन कर रहे महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट एवं शशांक त्यागी ने संयुक्त रूप से कहा है कि समाजवादी पार्टी द्वारा 15 जुलाई को तहसील मुख्यालय पर आयोजित किए जाने वाले प्रदर्शन में सर्व समाज के लोग भारी संख्या में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाएंगे। बैठक में वरिष्ठ सपा नेता नूर हसन सलमानी, मुकेश वशिष्ठ, सलीम अंसारी, अमित शील, महक सिंह, फराज अंसारी, प्रवीण उपाध्याय और राहुल सेन आदि सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News