मुज़फ्फरनगर में बसपाइयों ने थामा सपा का दामन, अखिलेश में जताई आस्था
बसपा कार्यकर्ताओ ने सपा और अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर सपा के प्रति अपनी आस्था जताई।
मुजफ्फरनगर । आज दिनांक 17.09.2020 को महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रमोद त्यागी एडवोकेट जिलाध्यक्ष एंव अलीम सिददकी महानगर अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से की ।
प्रेस वार्ता का संचालन नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने किया । प्रेस वार्ता में प्रमोद त्यागी एडवोकेट, अलीम सिददकी एंव पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी गौरव स्वरूप की मौजूदगी में बसपा छोडकर आये कार्यकर्ताओ का महानगर कमेटी में स्वागत किया गया व उन्हे सदस्यता दिलायी गयी ।
सभी बसपा कार्यकर्ताओ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी के प्रति अपनी आस्था जताई और तन , मन धन से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की बात कही ।
समाजवादी पार्टी ज्वाईन करने वालो को महानगर अध्यक्ष अलीम सिददकी द्वारा निम्न पदो की जिम्मेदारी दी गयी जिसमें डा. संजय कुमार ग्राम धधेडा को सदर विधानसभा महामंत्री, महिपाल सिंह एडवोकेट गांधी नगर को सदर विधानसभा उपाध्यक्ष , अमित कुमार भरतिया कालोनी को महानगर सचिव एंव संजय जानिया को रैदासपुरी वार्ड प्रभारी , नितिन कुमार को वार्ड महामंत्री , कृष्णपाल उर्फ कल्लू को वार्ड प्रभारी भरतिया कालोनी , सुरेश चन्द को वार्ड महामंत्री भरतिया कालोनी के पदो पर मनोनीत किया गया ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट , अलीम सिददकी महानगर अध्यक्ष एंव पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी गौरव स्वरूप द्वारा समाजवादी पार्टी में आस्था जताने पर सभी कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और कहा गया आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को लगातार मजबूती मिल रही है । जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट एंव अलीम सिददकी द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा 21सितम्बर 2020 को स्वास्थ्य सेवाओ में अनियमितता , भ्रष्टाचार , सरकारी उत्पीडन में वृद्धि , बेहाल किसान , व्यापारी , बेरोजगारी आदि के सम्बन्ध में एक विशाल धरना, प्रदर्शन किया जायेगा ।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रमोद त्यागी एडवोकेट , अलीम सिददीक , गौरव स्वरूप , शलम गुप्ता एडवोकेट , टीटू रमन पाल , जन धन विश्वकर्मा आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे।