कब्जा हटवाने DM दफ्तर पहुँचा 90 साल का बुजुर्ग- शायरी कर CM से की मांग
लगभग 90 वर्षीय एक वृद्ध कलेक्ट्रेट में अपनी व्यथा लेकर पहुंचा
मुजफ्फरनगर। लगभग 90 वर्षीय एक वृद्ध कलेक्ट्रेट में अपनी व्यथा लेकर पहुंचा। उसने शायराना अंदाज में तालाबों पर हुए कब्जे की कहानी को बयां किया और जिलाधिकारी से कब्ज़ा हटवाने की मांग की।
सदर तहसील के गांव भंडूरा निवासी लगभग 90 वर्षीय शेरअली खान आज कलेक्ट्रेट में पहुंचा। उसने बताया कि रकबा 687 पर स्थित तालाब पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। वृद्ध ने बताया कि वह इस मामले में खंड विकास अधिकारी, पटवारी सबसे कार्रवाई की गुहार लगा चुका है, लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। उसने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश है कि अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाये। वह इसी के तहत कचहरी के चक्कर काट-काट कर थक चुका है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। वृद्ध ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश हैं कि किसी भी सरकारी सम्पत्ति, तालाबों पर किसी भी सूरत में अवैध रूप से कब्जा नहीं होना चाहिए, इसके बावजूद भी आज भी दबंगों का तालाब पर कब्जा बरकरार है। वृद्ध ने बड़े ही शायराना अंदाज में व्यथा को व्यक्त किया और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. से तालाब पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की।