कोरोना से मौत-अपनों को दूर जाता देख गैरों ने बढ़ाएं मदद को हाथ

कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत का निवाला बने लोगों से अपनी भी दूर जाने लगे हैं;

Update: 2021-05-07 11:25 GMT

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत का निवाला बने लोगों से अपनी भी दूर जाने लगे हैं। जिसके चलते लोगों को अपनों के चार कंधे भी नसीब नहीं हो रहे हैं। ऐसे भयावह हालातों के बीच शाहपुर के प्रमुख समाजसेवी एवं खोजी न्यूज के उप संपादक ने आगे आते हुए कहा है कि अल्लाह ना करें अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आकर कस्बा शाहपुर में अपने प्राण त्यागता है और उसके घरवाले उसे कंधा देने को तैयार नहीं होते हैं तो हम मृतक की देह को कंधा भी देंगे और मिट्टी भी देंगे तथा समस्त धार्मिक रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार भी करेंगे।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देशभर में अपना कहर ढहाते हुए आगे बढ़ रही है। जिसके चलते रोजाना रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसके अलावा अनेक लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान भी जा रही है। कोराना की भयावहता इस कदर लोगों के दिलों दिमाग में बैठ चुकी है कि अब अपने भी अपनों को कंधा देने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मरे व्यक्ति का कई कई दिनों तक भी अंतिम क्रिया कर्म नहीं हो पा रहा हैं। ऐसे विकट और भयावह होते हालातों के बीच शाहपुर के प्रमुख समाजसेवी एवं खोजी न्यूज के उप संपादक हाजी नफासत खान ने आगे आते हुए कहा है कि अल्लाह ना करें अगर शाहपुर में किसी भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत होती है, वह चाहे हिंदू हो या मुस्लिम और उसके घर वाले या समाज के लोग अंतिम क्रिया कर्म के लिए कंधा नहीं देते हैं तो हमें फोन संख्या 9758104786 तथा 9045104786 पर सूचना दें। हम मृतक की पार्थिव देह को कंधा भी देंगे और मिट्टी भी देंगे तथा उसका समस्त धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार भी करेंगे।

Tags:    

Similar News