मिली राहत-फीस में वृद्धि नही करेगा स्कूल
स्कूल प्रबंधन की ओर से बडी राहत देते हुए वर्ष 2020-21 के सत्र में फीस में बढोतरी न किये जाने की घोषणा की गई।
खतौली। केके पब्लिक स्कूल में आयोजित किये गये कार्यक्रम में वर्ष 2019 -20 के विद्यालय के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के होनहार बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से कोरोना के कारण आर्थिक तंगियों से जूझ रहे अभिभावकों को बडी राहत देते हुए वर्ष 2020-21 के सत्र में फीस में बढोतरी न किये जाने की घोषणा की गई।
स्थानीय फलावदा रोड स्थित केके पब्लिक स्कूल में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए आयोजित समारोह में शैक्षिक सत्र 2019- 20 के बच्चों को पुरस्कृत करते हुए प्रबंधक अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय ने विषम परिस्थितियों में भी ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपने विषय विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा अच्छी शिक्षा दिलाने पर अपना ध्यान केंद्रित रखा और समस्त स्टाफ को विद्यालय परिवार माना।
प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने कहा कि कोरोना काल में सबसे अधिक प्रभावित शिक्षा का क्षेत्र रहा है। ऐसे में अभिभावकों ने विद्यालय के प्रति अपना विश्वास बनाए रखा। इसके लिए अभिभावक बधाई के पात्र है। उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2021- 2022 में विद्यालय में कोई शुल्क वृद्धि नहीं होगी तथा विकास शुल्क व वार्षिक शुल्क भी नहीं लिया जाएगा, साथ ही पाठ्यक्रम में भी कोई बदलाव नहीं होगा। अभिभावकों की ओर से विद्यालय प्रबंधन की इस राहत भरी घोषणा का करतल के साथ स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य व स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय की छात्रा जिज्ञासा व नैनसी कक्षा 9 को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित होने पर बधाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अशोक कुमार अग्रवाल व प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन डी डी आर्य ने किया तथा अपने मधुर संगीत से सबको मंत्रमुग्ध किया।
इस अवसर पर चंचल ,उमा ,विपिन ,गीता ,पिंकी, धीरेंद्र, अतुल ,सोमेश ,अनुज, अनंत निधि ,सुनीता ,श्वेता, मनोज ,उमेश, विजय पाल आदि उपस्थित रहे।