सरधना विधायक का बड़ा बयान- बदमाशों के पैर में नहीं सिर में गोली मारेगी पुलिस

दीपक हत्याकांड के 24 घंटे में हुए खुलासे पर सरधना विधायक संगीत सोम ने पुलिस को शाबाशी देते हुए चेताया

Update: 2021-01-12 10:24 GMT

मेरठ। सरधना में हुए दीपक हत्याकांड के 24 घंटे में हुए खुलासे पर सरधना विधायक संगीत सोम ने पुलिस को शाबाशी देते हुए चेताया कि इस बार तो पुलिस का निशाना चूक गया है लेकिन यदि उनके क्षेत्र में आगे गुंडागर्दी की कोशिश की गई तो पुलिस बदमाशों के पैर में नहीं बल्कि सिर में गोली मारकर सबक सिखाएगी।   

मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सरधना पहुंचे क्षेत्रीय विधायक संगीत सिंह सोम ने परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें 5 लाख रूपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। इस मौके पर भाजपा विधायक ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को सबसे बड़ा ड्रामेबाज बताते हुए कहा कि इस मामले को लेकर पूर्व सीएम राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने चेताया कि प्रदेश में इस समय सपा की सरकार नहीं है बल्कि भाजपा की गवर्नमेंट हैं जो अपराध और अपराधियों से नफरत करती है। इस बार तो पुलिस का निशाना चूक गया है। लेकिन यदि दोबारा से किसी ने गुंडागर्दी करने की कोशिश की तो पुलिस उसके सिर में गोली मारकर दूसरों को भी अच्छा सबक सिखायेगी। भाजपा विधायक ने कहा कि जिस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी तो इसी कस्बे में गुर्जर समाज के दो युवकों की हत्या कर दी गई थी। उस समय पूर्व सीएम अखिलेश यादव की हमदर्दी कहां चली गई थी और वह चुप क्यों बैठे थे। उन्होंने पूर्व सीएम को नसीहत देते हुए कहा कि वह ड्रामेबाजी करने से बात बाज आ जाएं और इस मुगालते में न रहें कि अब प्रदेश में दोबारा से कभी सपा की सरकार आएगी।


गौरतलब है कि मेरठ जनपद के कस्बा सरधना में दो दिन पहले दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर हुए बवाल के बाद पुलिस ने मुठभेड के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली मारकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर क्षेत्रीय राजनीति शुरू हो गई। सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सपा नेता अतुल प्रधान ने पीड़ितों की आर्थिक मदद की थी।

Tags:    

Similar News