सपाई करेंगे विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण- होगा युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित

जनपद के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी गई।;

Update: 2021-01-10 10:40 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी गई।
 मीटिंग में उन्होंने सपा प्रमुख के आदेशानुसार स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एक जगह को चिन्हित कर उनकी मूर्ति पर माल्यर्पण करेंगे। सपा के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। इसके अलावा पार्टी के तमाम नेताओं ने सपा युवा नेता शादाब राणा के दादा के निधन पर मौन रखा। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना भी साधा है। 

समाजवादी पार्टी के नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा ने बताया कि महावीर चैक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार दिनांक 12 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण एसडी डिग्री कॉलेज में करने का निर्णय सर्वसम्मत्ति लिया गया। युवा घेरा कार्यक्रम को लेकर रूप रेखा बनाई गई। मीटिंग की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने संचालन किया।


बैठक यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शौकत अंसारी, नगर सचिव महेश मित्तल एडवोकेट, नगर उपाध्यक्ष उमर खान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शाहजेब सिद्दीकी, मुकेश वशिष्ठ, नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा, रचित गोयल, सावन कुमार एडवोकेट आदि की मौजूदगी में आयोजित हुई है। सपा युवा नेता शादाब राणा के दादा और नगर सचिव महक सिंह के ससुर पूर्व नगरपालिका कर्मचारी रामू के निधन पर सपा कार्यालय पर 2 मिनट का मौन रखा गया। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया।


सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित होगा। उसमें नौजवानों के लिए रोजगार के घटते अवसर, बढ़ती बेरोजगारी, महंगी शिक्षा, छात्र संघ चुनाव पर रोक, ऑनलाइन शिक्षा की दिक्कत, छात्रों पर आपराधिक फर्जी मुकदमे के साथ बदहाल कानून व्यवस्था में बहन बेटियों के साथ बढ़ती घटनाएं शिक्षा क्षेत्र में राजनीतिक हस्तक्षेप छात्र संघों पर रोक पर चर्चा की जाएगी। भाजपा की सरकार में युवाओं और छात्रों के साथ हो रहे संवेदनशून्य व्यवहार पर भी चर्चा की जाएगी।

इस अवसर पर मयंक मित्तल, संदीप कुमार, फराज अंसारी, विजय कश्यप, काजी सरफराज, अनमोल धीमान, मोहित गर्ग, विवेक तायल, अमित, इरशाद मलिक आदि सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News