संजीव जीवा को हत्या की आशंका, पत्नी ने लगाई CJI से गुहार

जेल में बंद संजीव जीवा की पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए पति के प्राणों की रक्षा के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से गुहार लगाई है।

Update: 2021-02-02 09:40 GMT

मुजफ्फरनगर। ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में जेल में बंद संजीव जीवा की पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए पति के प्राणों की रक्षा के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से गुहार लगाई है। पायल का कहना है कि पेशी के दौरान षड्यंत्र के तहत उसके पति की हत्या कराई जा सकती है। उसने पति की सुरक्षा के लिए सीजेआई से उच्चाधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। 


पायल माहेश्वरी पत्नी संजीव माहेश्वरी निवासी ग्राम आमदपुर जिला शामली ने सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र में बताया गया है कि संजीव माहेश्वरी पुत्र स्व. ओम प्रकाश माहेश्वरी ब्रहमदत्त द्विवेदी की हत्या व अन्य मामलों में जिला जेल लखनऊ में बंद हैं। संजीव माहेश्वरी कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में भी अभियुक्त रहा है। इस मामले में संजीव को न्यायालय से दोष मुक्त किया जा चुका है।

पायल माहेश्वरी ने आरोप लगाया है कि ब्रहमदत्त दिवेदी के पुत्र सुनील दत्त दिवेदी (भाजपा विधायक) और कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय (भाजपा नेता) षड्यंत्र के तहत संजीव जीवा की हत्या जेल के अंदर या न्यायालय में पेशी के दौरा करा सकते हैं। पायल ने आरोप लगाया कि संजीव की हत्या के लिए लगातार षड्यंत्र किये जा रहे हैं। 30 जनवरी 2021 को एक बड़े अधिकारी ने जेल में पहुंचकर संजीव को पेशी के दौरान हत्या कराने की धमकी भी दी है।

इस मामले में पायल पूर्व में भी कई संस्थाओं के प्रमुखों को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर चुकी है। पायल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से प्रार्थना की है कि वे उसके पति की जीवन की रक्षा के लिए उच्चाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दें। पायल ने कहा कि संजीव के विचाराधीन मुकदमों में पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कराई जाये।



 


Tags:    

Similar News