पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर किया नमन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपाईयों ने उन्हें नमन करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।;

Update: 2021-02-11 10:44 GMT

मुजफ्फरनगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपाईयों ने उन्हें नमन करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। 



बृहस्पतिवार को मोरना ब्लाक क्षेत्र के गांव विलायतनगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर अनुयायियो ने उन्हें यादकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पंडित जी ने दीन-हीन लोगो की सेवा करते हुए आमजनमानस के बीच अपना महत्वपूर्ण मुकाम बनाया। उन्हें अपने कार्याे से समाज के बीच से ऊंच-नीच का भेद समाप्त किया। समारोह में उपस्थित लोगो ने पंडित को नमन करते हुए उनके बतायें रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर केहर सिंह सैनी, सुरेश चंद सैनी, सतबीर सैनी, सुखबीर सैनी, राजबीर सैनी, राकेश सैनी, धर्मवीर सैनी, रामपाल सैनी, सुशील सैनी, किशोर सैनी, ब्रह्मसिंह सैनी, बलजोर सैनी, तनाव सैनी, प्रधान शाजिद भाई नगला बुजर्ग आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News