SSP अभिषेक यादव के नेतृत्व में हुआ Riot Control Drill का रिहर्सल

मुजफ्फरनगर डीएम सेल्वा और एसएसपी अभिषेक द्वारा समस्त पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगरीय इलाक़े में दंगा नियंत्रण ड्रिल का रिहर्सल किया।

Update: 2020-06-07 15:12 GMT

मुजफ्फरनगर जिला मुजफ्फरनगर में पुलिस प्रशासन ने  दंगे की स्थिति से निपटने के लिए आज संवेदनशील इलाकों में दंगा नियंत्रण ड्रिल का रिहर्सल किया।




जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव मुजफ्फरनगर द्वारा समस्त पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला मुजफ्फरनगर के नगरीय इलाक़े में दंगा नियंत्रण ड्रिल का रिहर्सल किया गया।




 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने  दंगा नियंत्रण ड्रिल के रिहर्सल में पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को कमियों से अवगत कराया और दंगे के दौरान उस पर नियंत्रण के गुर सिखाए और हर स्थिति से निपटने को तैयार रहने की दिशा-निर्देश दिए।




 


इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संवेदनशील इलाकों में रुककर पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण ड्रिल का रिहर्सल कर दंगा नियंत्रण उपकरण- शील्ड, बाँडी प्रोटेक्टर आदि के द्वारा सुरक्षा करने के सम्बन्ध में जानकारी दी। 





 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुलिस फोर्स को ड्यूटी पॉइंट के बारे में सचेत करते हुए कहा आप जब भी थाने से आयेंगे आपके पास  दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे डन्डा, हेलमेट, बाँडी प्रोटेक्टर व शील्ड मौजूद होनी चाहिए आज हम इसका आंकलन करा रहें जिसकी जहां कमी है हम उसको दो दिन में पूरा कर देंगे है आप का काम है जब भी आप ड्यूटी पर आयेंगे दंगा नियंत्रण के लिए चाहे वो रिहर्सल हो या लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो चाहे वह आम लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो यह चार चीजें आप अपने साथ लेकर आयेंगे इनके बिना ड्यूटी पॉइंट पर आपको रिपोर्ट नहीं करनी है आज के परिपेक्ष में दास्तानें और मास्क जुड़ गये है उन्होंने पुलिस फ़ोर्स का रिस्पांस टाइम को चेक करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा भविष्य के यदि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले समस्या उत्पन्न होती है तो उसकी तैयारी हेतु मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा लागतार प्रति माह इसी प्रकार दंगा नियंत्रण ड्रिल का अभ्यास कराया जाएगा।



Tags:    

Similar News