खतौली समेत तीन थानेदारों में फेरबदल- एक कार्यमुक्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद की कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के तीन थानेदारों के तबादले करते हुए;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद की कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के तीन थानेदारों के तबादले करते हुए उनके कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। एक इंस्पेक्टर को गैर जनपद स्थानांतरण पर कार्य मुक्त कर दिया गया है।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जनपद के खतौली प्रभारी निरीक्षक एचएन सिंह को पुरकाजी थाने का कार्यभार सौंपा है। थाना छपार के प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह खतौली कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक तैनात किए गए हैं। अभी तक अपराध शाखा में काम कर रहे इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा को छपार थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पुरकाजी के प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह का शासन की ओर से गैर जनपद स्थानांतरण कर दिए जाने पर एसएसपी द्वारा उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने स्थानांतरित किए गए प्रभारी निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से मौजूदा कार्यभार छोड़ते हुए नई तैनाती स्थल पर अपना कामकाज संभालने के निर्देश दिए हैं। पुलिस विभाग में अचानक किए गए इस फेरबदल से थानेदारों में हड़कंप मच गया है।