कोविड-19 पॉजिटिव कार्यकर्ता की तरफ बढ़ाया राकेश शर्मा ने मदद का हाथ

कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर बीमार हो रहे लोगों से जहां अपने ही दूर भागने की कोशिश कर रहे हैं।;

Update: 2021-05-08 11:08 GMT

मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर बीमार हो रहे लोगों से जहां अपने ही दूर भागने की कोशिश कर रहे हैं। वही सपा नेता राकेश शर्मा ने कोविड-19 पीड़ित सपा कार्यकर्ता की मदद के लिए आगे आते हुए अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से उन्हें उपचार दिलाएं देने के संबंध में बातचीत की।


शनिवार को सपा नेता बाबू जब्बार कुरेशी कोविड-19 से संक्रमित पाए गये है। सपा नेता एवं सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े राकेश शर्मा को जब बाबू जब्बार कुरैशी के कोविड-19 पीड़ित होने की जानकारी मिली तो वे उसे कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अस्पताल लेकर पहुंचे। शहर के देवेंद्र सैनी के हॉस्पिटल में पहुंचकर सपा नेता राकेश शर्मा ने बाबू जब्बार कुरैशी को उपचार देने के संबंध में चिकित्सकों के साथ बातचीत की और उन्हें उपचार के लिये भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती कराते समय बाबू अब्दुल जब्बार कुरैशी का ऑक्सीजन लेविल काफी कम था। अस्पताल में बेड की कमी थी। लेकिन सपा नेता राकेश शर्मा द्वारा किये गये सदप्रयासों से कोरोना पीडित मरीज को बेड भी उपलब्ध हो गया और चिकित्सकों ने जब्बार कुरैशी का उपचार भी शुरू कर दिया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की तेजी के साथ चल रही दूसरी लहर की चपेट में आकर अनेक लोग पॉजिटिव हो रहे हैं। जिसके चलते कोविड-19 पीड़ित लोगों से अपने भी दूर भागने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक कई मामले ऐसे देखे जा चुके हैं जहां कोविड-19 की बीमारी की चपेट में आकर मरे व्यक्ति को अपने घर के लोग भी कंधा देने का साहस नहीं जुटा पाए हैं। ऐसे हालातों के बीच सपा नेता राकेश शर्मा के अपने एक कार्यकर्ता के साथ खड़े होने को लोग मानवता भरा कदम बताते हुए सपा नेता राकेश शर्मा द्वारा किये गये सदप्रयासों की जमकर सराहना कर रहे हैं।   

Tags:    

Similar News